Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ये खिलाड़ी बने भारतीय टीम का मुख्य कोच,शीर्ष स्तर की कोचिंग से जीता चुके हैं अपनी टीमों को चार बड़े खिताब

ये खिलाड़ी बने भारतीय टीम का मुख्य कोच,शीर्ष स्तर की कोचिंग से जीता चुके हैं अपनी टीमों को चार बड़े खिताब

By प्रिन्स राज 
Updated Date

New Delhi: श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने(Jaywardhne) ने बहुत कम समय में कोचिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। वह अब तक कोच के तौर पर 4 बड़े खिताब जीत चुके हैं, जिनमें से 2017, 2019 और 2020 में मुंबई इंडियंस को जिताए तीन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खिताब भी शामिल हैं और अब हाल ही में उन्होंने साउथर्न ब्रेव को कोचिंग देते हुए द हंड्रेड का पहला सीजन जीता है। इन आंकड़ों से साफ है कि जयवर्धने की कोचिंग शीर्ष स्तर की है। आपको बता दें कि भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री(ravi shshtri) का कार्यकाल पूरा हो रहा है और राहुल द्रविड़ ने भी भारतीय टीम का कोच बनने से मना कर दिया है। ऐसे में कौन टीम को कोच बनेगा ये एक बड़ा सवाल है।

पढ़ें :- IPL 2025 : जानें कब से होगा आईपीएल 2025 का आगाज? बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा अपडेट
Advertisement