Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. मोबाइल की ‘बैटरी लो’ होते ही आपको तो नहीं होने लगती ये दिक्कतें

मोबाइल की ‘बैटरी लो’ होते ही आपको तो नहीं होने लगती ये दिक्कतें

आज कल युवाओं में मोबाइल का ऐसा क्रेज है कि एक मिनट भी वो अपने मोबाइल से अलग नहीं रह सकते। सुबह होते ही जैसे ही आंखे खुलती हैं मोबाइल (Mobile) चेक करने की आदत और देर रात तक मोबाइल पर बिजी रहने की वजह से मोबाइल ने युवाओं को अपना आदि बना दिया है।

पढ़ें :- 7000mAh की पावरफुल बैटरी और Dimensity 9350 चिप के साथ आएगा OnePlus का नया फोन, लॉन्च से पहले लीक हुई डिटेल्स

मोबाइल यूजर्स (Mobile Users) के लिए मोबाइल की बैटरी (Mobile Battery) का लो हो जाना किसी खौफ से कम नहीं होता। अपने मोबाइल के बिना एक पल भी न रह पाना अगर मोबाइल फोन की बैटरी लो हो जाए या खत्म हो जाए तो इमोशनल होना, खुद को अकेला महसूस करना और दुनिया से कट जाने के डर को नोमोफोबिया कहते हैं।

नोमोफोबिया को अगर शब्दों में तोड़ा जाए तो इसका मतलब है “नो-मोबाइल-फोबिया। नोमोफोबिया एक नया वर्ड है, जो उन लोगों की चिंता या डर को दर्शाता है जो अपने मोबाइल के बिनाएक सेकेंड नहीं रह सकते हैं।

नोमोफोबिया अपने मोबाइल (Mobile)  का डिवाइस से कुछ देर के लिए अलग होने के बाद उन्हें घबराहट, चिंता और डर होने लगता है। अगर किसी को नोमोफोबिया है उनके अंदर ये लक्षण दिखाई देने लगेंगे जैसे मोबाइल या स्मार्टफोन से कुछ देर के लिए अलग होंगे उन्हें पसीना आना, कांपना और दिल की धड़कन तेज होने जैसे लक्षण दिखाई देंगे। अब मोबाइल और अन्य डिजिटल डिवाइस हमारे दैनिक जीवन का एक बेहद अनिवार्य हिस्सा बन चुका है।

पढ़ें :- Republic Day Parade Ticket Booking: आज से 76वें गणतंत्र दिवस परेड की बुकिंग शुरू; जानें- घर बैठे टिकट बुक करने का तरीका
Advertisement