Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फर्जी एनकाउंटर कर अपनी पीठ थप-थपा रहे, सरकार आते ही जांच होगी…भाजपा सरकार पर धर्मेंद्र यादव का निशाना

फर्जी एनकाउंटर कर अपनी पीठ थप-थपा रहे, सरकार आते ही जांच होगी…भाजपा सरकार पर धर्मेंद्र यादव का निशाना

By शिव मौर्या 
Updated Date

मथुरा। मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर ​उत्तर प्रदेश का राजनीतिक तापमान बढ़ता जा रहा है। समाजवादी पार्टी के नेता लगातार इसको लेकर सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी तक इस मुद्दे पर जमकर हमलावर हैं। अब सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने ने भी इस एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा कि, सरकार आते ही जांच होगी।

पढ़ें :- समाजवादी पार्टी के नेता बयान दे रहे हैं या कोई पाकिस्तान का प्रवक्ता...सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

दरअसल, मथुरा पहुंचे सपा सांसद धर्मेंद्र यादव मीडियाकर्मियों से बातचीत की। इस बातचीत के दौरान उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्थिति काफी खराब हो गई है। फर्जी एनकाउंटर कर अपनी पीठ थप-थपा रहे हैं। एक जातिविशेष के लोग एनकाउंटर कर रहे हैं और अन्य जातियों पर कर रहे हैं। मैं समझता हूं कि, इस सरकार से लोग परेशान हो गए हैं और चुनाव का इंतजार कर रहे हैं। चुनाव आते ही योगी सरकार की विदाई तय हैं।

इस दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब पर कहा कि, चप्पल में दौड़कर एनकाउंटर किया है, इतने बहादुर लोग हैं इनके पास। साथ ही कहा कि, अगर प्रदेश में सपा की सरकार बनती है तो एनकाउंटरों की जांच होगी और जो दोषी हैं उन पर जरूर कार्रवाई की जाएगी।

 

पढ़ें :- अवसरवादी व स्वार्थी तत्वों से पार्टी के लोग रहें सतर्क, आकाश आनन्द का बढाएं हौंसला : मायावती
Advertisement