मथुरा। मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर उत्तर प्रदेश का राजनीतिक तापमान बढ़ता जा रहा है। समाजवादी पार्टी के नेता लगातार इसको लेकर सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी तक इस मुद्दे पर जमकर हमलावर हैं। अब सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने ने भी इस एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा कि, सरकार आते ही जांच होगी।
पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम
दरअसल, मथुरा पहुंचे सपा सांसद धर्मेंद्र यादव मीडियाकर्मियों से बातचीत की। इस बातचीत के दौरान उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्थिति काफी खराब हो गई है। फर्जी एनकाउंटर कर अपनी पीठ थप-थपा रहे हैं। एक जातिविशेष के लोग एनकाउंटर कर रहे हैं और अन्य जातियों पर कर रहे हैं। मैं समझता हूं कि, इस सरकार से लोग परेशान हो गए हैं और चुनाव का इंतजार कर रहे हैं। चुनाव आते ही योगी सरकार की विदाई तय हैं।
इस दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब पर कहा कि, चप्पल में दौड़कर एनकाउंटर किया है, इतने बहादुर लोग हैं इनके पास। साथ ही कहा कि, अगर प्रदेश में सपा की सरकार बनती है तो एनकाउंटरों की जांच होगी और जो दोषी हैं उन पर जरूर कार्रवाई की जाएगी।