Varun Chakraborty’s Allegations against Selectors : भारत में लाख युवा देश के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखते हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ी होते हैं। जिनका यह सपना पूरा हो पाता है और कुछ कभी मौका नहीं मिल पाता। हालांकि, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं, जो भारतीय टीम में थोड़े समय खेलते तो जरूर हैं, फिर वह अचानक गायब हो जाते हैं। इनमें ही एक नाम स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakraborty) भी हैं। चक्रवर्ती को टीम में खेलने का मौका मिला था, लेकिन वह पिछले तीन साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। वहीं, वरुण चक्रवर्ती ने टीम से बाहर रहने को लेकर एक चौकाने वाला खुलासा किया है।
पढ़ें :- IND vs AUS 2nd Test: हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट के लिए घोषित प्लेइंग-इलेवन! कोच ने इन पर जताया भरोसा
दरअसल, वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakraborty) के एक इंटरव्यू का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में चयनकर्ताओं पर जमकर निशाना साधा है। चक्रवर्ती ने कहा, ‘मुझे याद है कि विश्व कप खत्म हुआ था और मै चोटिल हो गया था। मुझे जो चोट आई थी वो बेहद हल्की थी और दो या तीन हफ्ते के भीतर ही मैं मैदान पर वापसी करने में कामयाब रहा था। इसके बाद ही मुझे किनारे कर दिया गया, लोगों ने मुझे वहीं पुरानी बातें बार बार कही कि मैं चोटिल हूं। जबकि मैं चोटिल था ही नहीं।’
आरोप लगाते हुए चक्रवर्ती ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों किया गया. मेरे चोटिल होने की खबर फैलाई गई जो सिर्फ अफवाह थी. ऐसा इस वजह से किया गया जिससे मुझे टीम से बाहर रखा जाए और किनारे कर दिया जाए। जिंदगी ऐसे ही चलती है और यह बहुत ही अन्याय है। यह मेरे लिए बहुत ही कठिन था क्योंकि मैं तो हर एक घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहा था। हर जगह जाकर मुकाबले खेल रहा था।’
EXCLUSIVE ‘𝐒𝐨𝐦𝐞𝐨𝐧𝐞 𝐣𝐮𝐬𝐭 𝐰𝐚𝐧𝐭𝐞𝐝 𝐭𝐨 𝐬𝐩𝐫𝐞𝐚𝐝 𝐭𝐡𝐢𝐬 𝐧𝐞𝐰𝐬 𝐨𝐫 𝐫𝐮𝐦𝐨𝐮𝐫 𝐭𝐨 𝐬𝐢𝐝𝐞𝐥𝐢𝐧𝐞 𝐦𝐞’ – 𝐕𝐚𝐫𝐮𝐧 𝐂𝐡𝐚𝐤𝐫𝐚𝐯𝐚𝐫𝐭𝐡𝐲
@DaminiBasu पढ़ें :- ऋषभ पंत के LSG में जाने पर छलका DC के मालिक का दर्द; कहा- तुम्हें जाते हुए देखकर...
Full video out on YouTube soon
#exclusive #varunchakravarthy #kkr pic.twitter.com/ayTCZDHASi — CricXtasy (@CricXtasy) February 13, 2024
आईपीएल में केकेआर की ओर से खेलने वाले वरुण चक्रवर्ती ने कहा, ‘मैं घरेलू मुकाबलों में भाग ले रहा था. तमिल नाडू प्रीमियर लीग के मैच को खेल रहा था. सिर्फ खेल ही नहीं रहा था बल्कि अच्छा भी कर रहा था. जब कभी भी चयन की बारी आती थी तो मीडिया भी यही बात उठाता था कि मैं चोटिल हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर ये कौन कर रहा है. लोगों को अब भी लगता है कि मैं चोटिल हूं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नही है।’