मुंबई। कुछ ही दिन में शुरु होने वाले आईपीएल के 14वें सत्र के लिए आस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपनी टीम को मुंबई में ज्वाइंन कर लिया है। वो इस सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे। इस बात की जानकारी टीम के अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से दी गई है। स्मिथ को इस बार की आईपीएल के निलामी में दिल्ली की टीम ने 22 करोड़ रुपये में खरीदा है।
पढ़ें :- IND vs AUS: पहले दिन का खेल हुआ समाप्त, भारतीय गेंदबाजों के आगे पस्त हुए कंगारू बल्लेबाज
𝟮 𝗺𝗼𝗻𝘂𝗺𝗲𝗻𝘁𝗮𝗹 𝗶𝗰𝗼𝗻𝘀 𝗶𝗻 𝗼𝗻𝗲 𝗳𝗿𝗮𝗺𝗲
Welcome to the DC family, @stevesmith49
#YehHaiNayiDilli @TajMahalMumbai pic.twitter.com/51IfI2OjGI — Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 3, 2021
पढ़ें :- टीम इंडिया के शेर 150 रन पर ढेर, पर्थ में कंगारूओं के पेस अटैक के आगे भारतीय टीम का हुआ बंटाधार
फ्रैंचाइजी ने ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ के साथ उनकी फोटो को साझा करते हुए लिखा, ‘एक तस्वीर में दो शानदार चीजें, डीसी (दिल्ली कैपिटल्स) परिवार में आपका स्वागत है स्टीव स्मिथ।’ टीम ने शिविर में पहले से ही अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। वो कुछ दिन अभी क्वारंटाइन के नियमों का पालन करेंगे। ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि वो 10 अप्रैल को चेन्नई के साथ होने वाले पहले मैच से पहले अभ्यास सत्र में भी हिस्सा नहीं ले पायेंगे।
आपकों बता दें कि 9 अप्रैल से शुरु होने वाले इस महासमर में अगले दिन इस सत्र का दूसरा मुकाबला चेन्नई और दिल्ली के बीच में खेला जाना है। दिल्ली की टीम की कप्तानी इस बार भारत के शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के हांथो में होगी।