Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बच्चों और अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का जारी रहेगा यह अभियान-सपा नेता बैजू यादव

बच्चों और अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का जारी रहेगा यह अभियान-सपा नेता बैजू यादव

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो नौतनवा महराजगंज:बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर मलिन बस्तियों के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने और उन्हें समय से स्कूल जाने के लिए प्रेरित करने हेतु आदर्श नगर पंचायत सोनौली के प्रत्येक वार्ड में सपा युवा नेता एवं चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी बैजू यादव कैंप कर बच्चों के अभिभावकों को जागरूक करते हुए उन्हें उपहार स्वरूप बच्चों और अभिभावकों को समय देखने के लिए घड़ी भेंट किया।

पढ़ें :- Heartbreaking video: आगरा में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बंपर में फंसे दो युवकों को घसीटता रहा ड्राइवर, नही लगाई ब्रेक

कार्यक्रम की शुरुआत सोनौली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 03 शास्त्री नगर मोहल्ले से किया।आज दलित एवं मलिन बस्ती में पहुंचकर बच्चों और उनके अभिभावकों को जागरूक करते हुए उनमें आज उपहार स्वरूप दीवाल घड़ी भेटकर उन्हें प्रोत्साहित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

आज रविवार 3 वार्डों में भ्रमण कर समाजवादी पार्टी के युवा नेता बैजू यादव अंबेडकर नगर वार्ड नंबर 1, घनश्याम नगर वार्ड नंबर 12 के बच्चो और उनके अभिभावकों को घड़ी उपहार किया।

इस मौके पर युवा सपा नेता बैजू यादव ने कहां की दलित, मलिन बस्तियों के बच्चों और अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का मेरा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। सोलोनी नगर पंचायत के प्रत्येक घरों में घड़ी पहुंचा कर लोगों को जागरूक करना ही मेरा लक्ष्य है। दलित और मलिन बस्ती के बच्चे घड़ी के आभाव में समय से स्कूल नहीं पहुंच पा रहे थे जिसका मुझे पीड़ा था ।

श्री यादव ने कहा कि मेरे इस महाअभियान में सभी के सहयोग की जरूरत है। बच्चों में घड़ी उपहार कार्यक्रम अभियान में मुख्य रूप से.विपिन गौतम, रामअचल,चुलाही, राकेश, रामकेश, चुन्नीलाल, गौतम, राजू पटवा, रियाज अहमद, राजकुमार नीरज गुप्ता सहित तमाम समाजसेवी और वार्ड के लोग मौजूद रहे।

पढ़ें :- वो लोकतंत्र कैसा जहां जनता के आवाज़ उठाने पर ही पाबंदी लग जाए....चुनाव आयोग के नियमों में बदलाव पर अखिलेश यादव का निशाना

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट

Advertisement