Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. दीवाली से पहले भारत में लॉन्च हो सकती है ये कार, जानें क्या होगी कीमत और फीचर्स

दीवाली से पहले भारत में लॉन्च हो सकती है ये कार, जानें क्या होगी कीमत और फीचर्स

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। होण्डा सिटी हाइब्रिड 2021 में अपना नया कार लॉन्च करने वाली हैं। यह होण्डा की पॉप्युलर सिडैन होण्डा सिटी का नेक्स्ट वर्जन होण्डा सिटी हाइब्रिड है। इसके दिवाली के समय, मध्य 2021 में लॉन्च होने की पुरी संभावना हैं। ये मॉडल अंतराष्ट्रीय बजारों में लॉन्च हो गई है। इसकी लॉन्चिंग थाईलैण्ड में हो चुकी है। इसकी कीमत लगभग 15 लाख रूपये से 18 लाख रूपये के बीच होगी। इसमे 1.5 लीटर आईवीटीसी पेट्रोल इंजन लगा हैं। जो इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है।

पढ़ें :- Kawasaki KLX 230: कावासाकी KLX 230 इतने रुपये में लॉन्च , जानें बाइक की खूबियां

इस कार में दो इलेक्ट्रिक मोटर लगे है जिनमें एक मोटर व्हीलस को पावर पहुंचाने का काम करता है और दूसरा इंजन स्टार्ट करता है। 7 स्पीड डुअल गियर बाक्स से लैस ये हाइब्रिड मॉडल 25 से 64 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी। इसमें स्टियरिंग व्हील पैड्लस, 7 इंच इंस्ट्रूमेंट क्लसटर डिसप्ले, 7 इंच एडवांस टच स्क्रीन ऑडियो स्सिटम जैसे फीचर्स है। एक्सटीयर फीचर्स में फ्रंट में हनीकॉम्ब ग्रिल एलईडी, एलईडी हैडलाइट्स 16 इंच डयुअल टोन अलॉय व्हील्स अपडेटेड फ्रंट बंपर, रियर डिफ्यूजर आदि हैं।

साथ ही ऑटोमेटिक हाई बीमए इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेकए एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोनोमस इमर्जेन्सी ब्रेकिंग, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन सेंटरिंग असिस्ट और होंडा का लेनवॉच ब्लाइंड स्पॉट कैमरा, सीएमबीएस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ कॉलिजन वॉर्निंग सिस्टम, 6 एयरबैग्स, एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम, रोड असिस्ट, रियर व्यू कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट, इमर्जेन्सी स्टॉप सिग्नल, चाइल्ड एंकर आदि सेफ्टी फीचर्स हैं।

 

पढ़ें :- Ola Electric Store : ओला इलेक्ट्रिक ने पूरे भारत में 4,000 स्टोर लॉन्च किए, यह विस्तार छोटे शहरों और तहसीलों तक फैला हुआ
Advertisement