HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोंस्टास और विराट कोहली के बीच हुई कहासुनी, जानिए पूरा मामला

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोंस्टास और विराट कोहली के बीच हुई कहासुनी, जानिए पूरा मामला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। इस चौथे मुकाबले में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलिया के सैम कोंस्टास और ​भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के बीच कहासुनी हो गयी। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। इस चौथे मुकाबले में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलिया के सैम कोंस्टास और ​भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के बीच कहासुनी हो गयी। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अब 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोंस्टास का बयान आया है। उन्होंने कहा कि, विराट कोहली गलती से उनसे टकरा गए थे।

पढ़ें :- किंग कोहली ने अपने अगले बड़े टारगेट का किया खुलासा, जानकर खुश हो जाएंगे फैंस

बता दें कि, पहले दिन का खेल समाप्त होने पर ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट गंवाकर 311 रन बना लिए हैं। कोंस्टास ने 65 गेंद में 60 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी के दसवें ओवर के बाद जब खिलाड़ी एक दूसरे के सामने से गुजर रहे थे तब कोहली और कोंस्टास के कंधे टकरा गए थे।

पढ़ें :- Video: मैच खत्म होने के बाद CSK के प्लेयर से भिड़ गए किंग कोहली! बोले- तुम अगले Match में मिलना

इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने पलटकर एक दूसरे को घूरकर देखा और कुछ कहा भी। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने आकर दोनों को अलग किया। मैदानी अंपायरों ने भी दोनों से बात की। वहीं, पहले दिन के खेल खत्म होने के बाद कोंस्टास ने कहा कि कोहली जान बूझकर उनसे नहीं टकराए थे।

उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली गलती से मुझसे टकरा गए। यह क्रिकेट है और तनाव में ऐसा हो जाता है। मुझे लगता है कि हम दोनों पर जज्बात हावी हो गए थे। मुझे समझ में ही नहीं आया। मैं अपने दस्ताने पहन रहा था कि अचानक उनका कंधा मुझसे टकराया। क्रिकेट में यह सब होता रहता है।’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...