Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. माइलेज के मामले में सबसे शानदार है ये गाड़ी, टंकी फुल करा पहुंचे दिल्ली से भोपाल

माइलेज के मामले में सबसे शानदार है ये गाड़ी, टंकी फुल करा पहुंचे दिल्ली से भोपाल

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। एक कार ऐसी है जिसका माइलेज देश की सभी कारों से ज्यादा है। जी हां, मारुति सुजुकी की सेलेरियो एक लीटर पेट्रोल में 26.68 km का माइलेज देती है। इतना ही नहीं, इसके CNG वैरिएंट का माइलेज 35.60 km/kg है। यानी इसके CNG वैरिएंट का माइलेज भी सबसे ज्यादा है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.25 लाख रुपए है। यानी इस कार को चलाने वाले लोगों के ऊपर पेट्रोल की कीमत का ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।

पढ़ें :- Skoda new Compact SUV : टेस्टिंग के दौरान  Skoda की नई Compact SUV की दिखी एक झलक, इनकों देगी टक्कर

पेट्रोल की कीमत में भले ही 10 रुपए तक कमी आ गई, लेकिन अभी भी ये बजट से बाहर है। खासकर जब कार से लंबा सफर तय करने की बात आती है तब ये कई लोगों को बजट बिगाड़ देती है। नई सेलेरियो में नया K10C डुअलजेट 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है। ये स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम के साथ आता है। ये इंजन 66 hp का पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये अपने मौजूदा मॉडल की तुलना में 2 hp का पावर और 1 Nm का टॉर्क कम जनरेट करता है।

इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स से जोड़ा है। इसके LXI वैरिएंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन नहीं मिलेगा। कंपनी का दावा है कि ये इसका माइलेज 26.68 kmpl है, जो मौजूदा मॉडल की तुलना में 23% ज्यादा है। मारुति सेलेरियो में 32 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। यानी आप इसका फुल टैंक करता हैं तब 26.68 km/l के हिसाब से आप 853Km का सफर तय कर पाएंगे। यानी आप दिल्ली से भोपाल जा रहे हैं तब आपको रास्ते में पेट्रोल डलाने की जरूरत नहीं होगी।

Advertisement