Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. ये कंपनी Free में दे रही लोगों को Sim Card, जानिए Process 

ये कंपनी Free में दे रही लोगों को Sim Card, जानिए Process 

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Free Sim Card Doorstep Delivery: अगर इन दिनों आप सिम कार्ड लेना चाहते हैं। तो आप को घर बैठे सिम मिल सकता है। अब एयरटेल की ओर से दी जा रही फ्री सिम कार्ड सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। सबसे बड़ी हात यह है कि इसको खरीदने का किसी भी प्रकार की राशि नहीं देनी होगी।

पढ़ें :- स्मार्टफोन के ओवरहीट होने की ये हैं प्रमुख वजह, भारी नुकसान से बचें

 आइए जानते हैं कि कैसे एयरटेल की प्रीपेड सिम को घर बैठे मंगवाने का Process 

अगर आप भी सिम अपने घर मंगवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आसान प्रोसेस अपनाना होगा। आइए इसके बारे में जानते हैं।

सबसे पहले एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर होम डिलीवरी का विकल्प होगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप आगे के स्टेप पर बढ़ेंगे। जहां आप को कई ऑप्शन्स शो होंगे। जिसमें आप को एक प्लान चुनना होगा।चुने गए प्लान का भुगतान करना होगा। इसके बाद KYC प्रोसेस को भी अपनाना पड़ेंगा।

सिम लेने के लिए क्या है KYC प्रोसेस?

फ्री प्रीपेड सिम कार्ड के लिए आपको ऊपर बताए गए प्रोसेस को अपनाना होगा। इसके बाद KYC प्रोसेस के लिए आगे बढ़ना होगा। इसके लिए आपको अपना नाम, पता, पिन कोड और फोन नंबर एंटर करना होगा। जिसके बाद आपके द्वारा एंटर किए गए पते पर सिम कार्ड की डिलीवरी कर दी जाएगी।

पढ़ें :- भारत-पाकिस्तान समेत कई एशियाई देशों में इंटरनेट हो जाएगा स्लो! फाइबर ऑप्टिकल केबल हुईं डैमेज
Advertisement