Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. ये Electric Sports Bike इस महीने होगी लॉन्च, जाने कंपनी का क्या है प्लान?

ये Electric Sports Bike इस महीने होगी लॉन्च, जाने कंपनी का क्या है प्लान?

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: भारत की एक तकनीक स्टॉर्टअप कंपनी मैटर देश में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक (Electric Sports Bike) को 21 नवंबर को पेश की जाने वाली है। इस नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक (Electric Sports Bike) को अहमदाबाद में स्थित चांगोदर प्लांट में ​शुरुआती तौर पर तैयार भी किया जा चुका है।

पढ़ें :- Kia India Exports : किआ इंडिया ने 1 लाख CKD यूनिट्स का किया निर्यात , विस्तार पर ध्यान केंद्रित किया

आपको बता दें, कंपनी का यह प्लांट 2,00,000 वर्ग फुट बड़ा है और यहां हर वर्ष 2,00,000 यूनिट्स का निर्माण किया भी किया जा रहा है। कंपनी अपनी इस प्रोडक्शन प्लांट के माध्यम से अगले कुछ सालों में करीब 1000 लोगों को रोजगार देने वाली है।

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी के संस्थापक और सीईओ मोहल लालभाई के मुताबिक वह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक की लॉन्चिंग की आधिकारिक तारीख का एलान करते हुए बहुत उत्साहित हैं। उनके मुताबिक यह आने वाली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक लोगों को बहुत पसंद आने वाली है।

कंपनी इस मेड इन इंडिया बाइक को लेकर बहुत अधिक उत्साहित है। मैटर के मुताबिक देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के सेगमेंट में मौजूद मोटरसाइकिल्स अभी अपर्याप्त हैं। कम्पनी के अनुसार वह इस बाइक को पेश करने के लिए बहुत अधिक एक्साइटेड है।

क्या है कंपनी का प्लान?

मैटर ब्रैंड (Matter Brand) इस समय देश में लोगों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए अपने ​एक्सपीरियंस सेंटर और ​डीलरशिप के नेटवर्क को मजबूत करने का प्रयास भी कर रही है। कंपनी पूरे देश में अपने ​एक्सपीरियंस सेंटर खोलने की तैयारी करने में लगी हुई है। डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को कंपनी चार स्टेज में तैयार करने जा रही है, इसकी शुरुआत पहले टियर 1 बाजारों में होगी और उसके बाद पूरे इंडिया में इसका विस्तार किया जाने वाला है।

पढ़ें :- Royal Enfield Goan Classic 350 : रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 बाइक  लांच , जानें कीमत और खासियत
Advertisement