नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कल टेस्ट मैचों की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया। उनके इस फैसले से उनके साथी खिलाड़ी और टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा काफी अचंभित हैं। रविवार 16 जनवरी को उन्होंने सोशल मीडिया(Social Media) पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हैरानी जताई है। हालांकि, उन्होंने विराट कोहली को शुभकामनाएं भी दी हैं। रोहित शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर विराट कोहली के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है और इसके कैप्शन में लिखा है, “Shocked!! लेकिन भारतीय कप्तान के दौर पर सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।
पढ़ें :- Women's Hockey India League: आज से विमेंस हॉकी इंडिया लीग के पहले सीजन की शुरुआत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे मुकाबले
पढ़ें :- IND vs IRE 2nd ODI: भारत ने दूसरे वनडे में आयरलैंड को दिया 371 रनों का टारगेट; जेमिमा की सेंचुरी, 3 बैटर्स ने जड़ी फिफ्टी
आगे के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं विराट कोहली(Virat Kohli)।” विराट और रोहित के बीच छत्तीस का आंकड़ा बताया जाता है, लेकिन अक्सर दोनों ने किसी भी तरह की लड़ाई को दरकिनार किया है। बता दें कि विराट के टी20 क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित को कप्तानी सौंपी गई थी। उसके बाद विराट को वनडे मैचों की भी कप्तानी से हटा दिया गया। रोहित इस समय चोटिल हैं। वो श्रीलंका के अगामी दौरे पर टीम के साथ तीनो प्रारुपों के कप्तान के तौर पर जुड़ेंगे।