DELHI: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की द हंड्रेड (The Hundred) क्रिकेट लीग का पहला सीजन समाप्त हो गया है। साउदर्न ब्रेव ने बर्मिंघम फोनिक्स को 32 रनों से हराकर द हंड्रेड मेंस और ओवल इनविंसिबल्स ने साउदर्न ब्रेव को हराकर द हंड्रेड विमेंस के पहले सीजन का खिताब जीता। इसके साथ ही इस क्रिकेट लीग की तुलना इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से होने लगी है।
पढ़ें :- Divyang Champions Trophy 2025 : निखिल और माजिद की धमाके से उड़ा पाकिस्तान, दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने 109 रनों चटाई धूल
इस बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड गावर ने आइपीएल(IPL) के लिए एक सुझाव दिया है। उनका कहना है कि द हंंड्रेड के एक दिलचस्प नियम को आइपीएल को अपनना चाहिए। गावर ने क्रिकेट डॉट कॉम से बात करते हुए कहा, ‘द हंड्रेड के इस नियम के अनुसार अगर फील्डिंग(FIELDING) टीम धीमी है, तो उन्हें दंडित किया जाए। अगर आइपीएल चाहे तो इस नियम को अपना सकता है। इससे किसी सी मैच पर काफी असर पड़ेगा। यह द हंड्रेड से उपजने(UPAJNE) वाला एक बेहतर विचार हो सकता है।