Shocking Viral Video: अगर आप जानवर पालने के शौकिन है तो जब भी आप कहीं घूमने जाते हैं। तो अपने साथ उसको भी लेके जाते है। ज्यादातर लोग कुत्ता, बिल्ली ही पालते है, लेकिन क्या आपने कभी किसी टाइगर को इंसान के साथ घूमते हुए देखा है? इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला को नाव पर बाघ के साथ देख सकते हैं। उसके साथ बाघ भी बैठा होता है, लेकिन उसे कोई भी खौफ नहीं होत।. यह वीडियो पुराना है, लेकिन अभी भी लोगों को हैरान कर रहा है।
पढ़ें :- Viral video: आगरा में थाने के सामने महिला को अचानक उठा प्रसव दर्द, पुलिसकर्मियों ने सड़क पर कराया डिलीवरी
यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला भी उसी नाव पर बैठी है और किसी नदी में चप्पू से नाव चला रही है. नाव पर आगे बैठा बाघ पानी के चारों तरफ देख रहा है, जबकि महिला मुस्कुराते हुए चप्पू चला रही है।
पढ़ें :- Video-महिला जेल गार्ड ने कैदी के साथ बनाया था यौन संबंध, वीडियो लीक होने के बाद 15 महीने की जेल