Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. भारत में आईफोन खरीदने के लिए उमड़ी भारी भीड़, इस शख्स के हाथ लगा सबसे पहला iPhone 15 Pro Max

भारत में आईफोन खरीदने के लिए उमड़ी भारी भीड़, इस शख्स के हाथ लगा सबसे पहला iPhone 15 Pro Max

By Abhimanyu 
Updated Date

Who got the first iPhone 15 Pro Max?: Apple के नए iPhone 15 सीरीज के स्मार्टफोन की बिक्री भारत के साथ ही कनाडा, जापान, यूके और यूएस जैसे देशों में भी शुरू हो गई है। भारत में नए फोन्स को कंपनी की साइट, ऐपल साकेत, ऐपल BKC और मेजर ई-कॉमर्स साइट्स से खरीदा जा सकता है। वहीं, बिक्री शुरू होने पर भारत में ऐपल स्टोर्स के बाहर लंबी-लंबी कतारें भी देखने को मिल रही हैं।

पढ़ें :- 7000mAh बैटरी वाले Redmi K80 Ultra की लॉन्च डेट आयी सामने! इन खूबियों के साथ होगी एंट्री

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में नए iPhone 15 स्मार्टफोन्स की बिक्री शुक्रवार सुबह 8 बजे से ही शुरू हो गई है। जिसे खरीदने के लिए बीकेसी (मुंबई) और साकेत (नई दिल्ली) में स्थित ऐपल स्टोर्स पर सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिल रहीं। वहीं, राहुल ऐपल स्टोर से नए iPhone लाइनअप को खरीदने वाले पहले ग्राहक बने। उन्होंने साकेत में स्थित सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल के ऐपल स्टोर से iPhone 15 Pro Max खरीदा। न्यूज एजेंसी से बातचीत में राहुल ने बताया कि वे नए iPhone को खरीदने के लिए सुबह 4 बजे से लाइन में लगे थे। उनके पास पहले से ही iPhone 13 Pro Max और iPhone 14 Pro Max भी है।

बता दें कि Apple के Wonderlust इवेंट में 12 सितंबर को नए iPhone 15 सीरीज को पेश किया गया था। जिसमें आईफोन 15 सीरीज के 4 नए आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स को पेश किया गया। भारतीय बाजार में आईफोन 15 सीरीज को  79,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया। 15 सीरीज के टॉप-एंड वर्जन की आईफोन 15 प्रो मैक्स के 1टीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,99,900 रुपये है।

Advertisement