मुंबई। बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) जल्द ही बॉलीवुड में सलमान खान (Salman Khan) के साथ धमाकेदार एंट्री करने वाली हैं। इसी बीच हाल ही में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का एक वीडियो सामने आया है जो बीते साल का है। इस थ्रोबैक वीडियो में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अपना पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड लेती नजर आ रही हैं। अवॉर्ड लेने के बाद शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने अपनी स्पीच में ये अवॉर्ड न तो अपने परिवार और न ही अपने दोस्तों और टीम को डेडिकेट किया। बल्कि वीडियो में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) कह रही हैं कि ये उनकी मेहनत है और ये उनका अवॉर्ड है।
पढ़ें :- KKFI सलमान खान को खो-खो विश्व कप के पहले संस्करण को बढ़ावा देने के लिए नियुक्त किया ब्रांड एंबेसडर
पढ़ें :- Bigg Boss 18 : करण वीर मेहरा और चुम दारंग का प्राइवेट वीडियो लीक, दोनों आपत्तिजनक हालत में मिले
इसके साथ ही शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने अपना अवॉर्ड सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के नाम भी किया और उन्हें शुक्रिया कहा। वीडियो में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) कह रही हैं, ‘मैं ये अवॉर्ड अपनी फैमिली, फ्रेंड्स और टीम को बिल्कुल भी डेडिकेट नहीं करूंगी क्योंकि ये मेरी मेहनत है। तू मेरा है और तू मेरा ही रहेगा। मैं एक बंदे को थैंक्यू बोलना चाहती हूं। थैंक्यू मेरी लाइफ में आने के लिए। उसने इनता मुझमें इनवेस्ट किया कि आज मैं यहां तक पहुंची हूं। सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) ये तुम्हारे लिए।’ शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का ये वीडियो फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट 2022 के दौरान का है। जिसमें शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ब्लैक कलर की ड्रेस में पहुंची थीं।
शहनाज और सिद्धार्थ की दोस्ती
मशहूर टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) आज भले ही हमारे बीच नहीं है लेकिन शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अक्सर उन्हें याद कर भावुक हो जाती हैं। दरअसल, सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की पहली मुलाकात टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ के दौरान हुई थी। इस सीजन में दोनों के बीच गहरी दोस्ती हुई जो दर्शकों को पसंद आई और सिद्धार्थ-शहनाज लोगों के फेवरेट बन गए। शहनाज गिल भले ही शो की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई थीं लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की जीत में ही एक्ट्रेस की जीत हो गई थी। दोनों ने साथ में कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया था।