New Delhi: भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को दुबई के मैदान पर जंग देखने को मिलेगी। वर्ल्ड कप(World Cup) 2019 के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम आमने-सामने होंगी। इस दिन का इंतजार सभी को है। इस बीच पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज वहाब रियाज(Wahab) ने एक बड़ा दावा किया है। रियाज का कहना है कि टी20 विश्व कप 2021 में होने वाले मैच में पाकिस्तान(pakistan) की टीम भारत को हरा सकती है।
पढ़ें :- IPL 2025 : जानें कब से होगा आईपीएल 2025 का आगाज? बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा अपडेट
वहाब रियाज ने कहा, “वे निश्चित रूप से उस परिणाम को प्राप्त करने की क्षमता रखते हैं। अगर पाकिस्तान अपनी क्षमता से खेलता है तो वह भारत(India) समेत दुनिया की किसी भी टीम को मात दे सकता है। टी 20 क्रिकेट एक ऐसा प्रारूप है कि पूरा मैच कुछ गेंदों या कुछ मिनटों के अंतराल में बदल सकता है। ऐसे में पाकिस्तान(pakistan) बनाम भारत मैच अलग नहीं होगा।