नई दिल्ली। भारत के क्रिकेटर और आलराउंडर शिवम दुबे के हिस्से एक साथ दो दो खुशियां आई हैं। एक तरफ जहां आईपीएल की निलामी में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 4 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया है वहीं दूसरी ओर शिवम पापा भी बन गये हैं। उनकी पत्नी अंजुम खान ने एक बच्चे को जन्म दिया है।
पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी
बता दें, शिवम दुबे ने 16 जुलाई 2021 को अपनी गर्लफ्रेंड अंजुम खान से शादी की थी। दुबे को आईपीएल के तीनों सीजन में मिलाकर अभी तक कुल 24 ही मैच खेलने का मौका मिला है जिसमें उन्होंने 64* रन के सर्वाधिक स्कोर के साथ 399 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 4 ही विकेट लिए हैं।
धोनी अब इस खिलाड़ी को कैसे इस्तेमाल करते हैं यह देखने वाली बात होगी। आईपीएल 2022 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स ने भी दुबे को अपनी टीम में शामिल करने में रूचि दिखाई थी। मगर सीएसके ने अंत में बाजी मारी। शिवम दुबे की यह आईपीएल में तीसरी टीम है, इससे पहले वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल चुके हैं।