Manimahesh Travels Internet Service: हिंदू श्रृद्धालुओं के आस्था का केंद्र प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा में अब भक्तों का संपर्क लगातार बना रहेगा। इस बार श्रृद्धालुओं को बीएसएनएल की मोबाइल और इंटरनेट सेवा का लाभ मिलेगा। इसके लिए निगम प्रबंधन दो मोबाइल टावर स्थापित करने जा रहा है। बशर्ते प्रशासन इन टावरों को स्थापित करने के लिए जमीन मुहैया समय रहते करवाए।
पढ़ें :- Jaipur CNG Tanker Blast: जयपुर में पेट्रोल पंप के पास CNG टैंकर फटा, 300 मीटर दूर तक चपेट में आए लोग जिंदा जले
खबरों के अनुसार, भरमौर में ही 16 टॉवर स्थापित होने हैं, जिसके लिए वन विभाग को भूमि हेतु प्रस्ताव दे दिए हैं और इनमें तीन को मंजूरी भी मिल चुकी है। मंजूरी मिलते ही हर गांव को शीघ्र ही 4जी सुविधा मुहैया करवा दी जाएगी। एक टॉवर को लगाने के लिए भारत सरकार की ओर से डेढ़ करोड़ रुपए ख़र्च किए जाएंगे।