नई दिल्ली। चीन की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक कम्पनी Huawei Technologies ने साल 2025 तक ड्राइवरलेस पैसेंजर कार तकनीक विकसित करने का लक्ष्य लिया है। दुनियाभर में कई कंपनियां हैं जो ड्राइवरलेस कार तकनीक पर काम कर रही हैं लेकिन सही मायने में एक भी कंपनी ऐसी नहीं है जिसकी ड्राइवरलेस कार मार्केट में मौजूद हो, क्योंकि यह तकनीक अभी अपने शुरुआती चरण में है, ऐसे में इसे पूरी तरह से कारों में लाने में और उन्हें सड़कों पर उतारने में समय लगेगा।
पढ़ें :- Tesla Cybertruck अमेरिका के नवनिवार्चित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के काफिले में हुआ शामिल!, देखें वीडियो
हुआवे की स्मार्ट वाहन इकाई के वरिष्ठ कार्यकारी वांग जून ने एक उद्योग सम्मेलन में कहा, हमारी टीम का लक्ष्य 2025 में सच्ची चालक रहित यात्री कारों तक पहुंचना है। दर्जनों स्टार्टअप, वाहन निर्माता और बड़ी तकनीकी फर्म जैसे इंटरनेट सर्च लीडर Baidu इंक (9888.HK) सेल्फ-ड्राइविंग वाहन सिस्टम पर काम तेज कर रहे हैं, जिससे परिवहन उद्योग में एक बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है।