नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस निकिता रावल (Nikita Rawal) के साथ बीते दिन लगभग रात 10 बजे लूटपाट की घटना सामने आई। खबरों के अनुसार लुटेरों ने निकिता से लगभग 7 लाख रुपए लूट लिए। निकिता रावल (Nikita Rawal) एक शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली में अपनी मौसी के साथ रह रही थीं।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
घटना के समय वह घर पर अकेली थीं। खबरों की माने तो निकिता रावल (Nikita Rawal) घटना की जानकारी देते हुए बताया, वह लगभग रात 10 बजे का टाइम रहा होगा। मैं अपनी आंटी के घर की तरफ जा रही थी तभी एक कार तेज रफ्तार से आई और मुझे रोक लिया। इसके बाद 4 मास्क पहने हुए लोग बाहर आए और उन्होंने मुझे बंदूक दिखाते हुए मेरा सारा सामान मांगा।
आपको बता दें, इस घटना के बारे में बात करते हुए मुझे अभी भी डर लग रहा है। लुटेरों ने उनसे अंगूठी, घड़ी, कानों की बाली, डायमंड पेंडेंट और कैश लूट लिया। इस पूरे सामान की कीमत लगभग 7 लाख रुपए थी। उन्होंने कहा, मुझे उस वक्त लगा कि वो लोग मुझे मार डालेंगे। कहीं मेरे साथ रेप जैसी घटना ना हो जाए। मैं इतनी बुरी तरह डर गई थी कि मैं फौरन मुंबई लौट आई। निकिता आगे कहतीं हैं, यह मेरे जीवन की सबसे दर्दनाक घटना थी। मैं अभी भी इस ट्रॉमा से बाहर नहीं निकल पा रही हूं और मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैं जिंदा हूं, क्योंकि अगर मैं लड़ती तो नहीं मैं मर जाती।