नई दिल्ली। लोकसभा में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और कांग्रेस सांसद व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बीच जमकर बहस हुई, जिसके कारण जमकर हंगामा हुआ। जातिगत जनगणना को लेकर की गईं टिप्पणियों के बाद मामला निजी टिप्पणियों तक पहुंच गया, जिसके कारण हंगामा बरपने लगा। दरअसल, भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि, आज जातिगत जनगणना का भूत कुछ लोगों को सवार है।
पढ़ें :- यह भ्रष्टाचार का बेहद ख़तरनाक खेल है...अडानी के मुद्दे पर राहुल गांधी ने साधा निशाना
बिना किसी का नाम लिए उन्होंने जातिगत जनगणना की मांग पर कहा कि जिसकी जाति का पता नहीं है, वो गणना की बात कर रहे हैं। अनुराग ठाकुर की इस टिप्पणी के बाद विपक्षी दल के सांसद भड़क गए। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि, जितना आप लोग मेरा अपमान करना चाहते हैं, करिए। मैं सह लूंगा। लेकिन जातिगत जनगणना हम कराके रहेंगे।
इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि, जो भी इस देश में दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों की बात उठाता है, उसे गालियां खानी ही पड़ती हैं। जिस तरह महाभारत में अर्जुन को मछली की आंख दिख रही थी, वैसे ही मुझे मेरा लक्ष्य दिख रहा है। हम जातिगत जनगणना करके दिखाएंगे। वहीं, इस दौरान सपा अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव भड़क गए। उन्होंने कहा कि, आप जाति कैसे पूछ सकते हैं? इसके बाद सदन में जमकर हंगामा होने लगा।