Thousands canceled their tickets after the accident: उड़ीसा में दिल दहला देने वाली हादसे का खौफनाक मंजर अभी तक किसी के दिल से उतर नहीं सका है। इसका नजीता ये है कि लोगों के अंदर खौफ भर गया है। इसके चलते लोग ट्रेन से सफर करने से डर रहे है।
पढ़ें :- JMM सरकार के साथ झारखंड में घुसपैठियों का भी समय समाप्त होगा : अमित शाह
बीते दिनों में ऐसी रेल दुर्घटना कभी नहीं हुई। सैकड़ों लोगों की जान चली गई और हजार से ज्यादा लोग घायल हैं।
इस घटना ने सभी को दुख पहुंचाया है।
दुर्घटना के बाद हजारों लोगों ने अपने टिकट कैंसिल कर दिए हैं। उन्हें लगता है कि ट्रेन में सफर सुरक्षित नहीं है।
: @BHAKTACHARANDAS जी pic.twitter.com/NiRv0gpuMf
पढ़ें :- नरेंद्र मोदी जी के लिए संविधान खाली है, क्योंकि उन्होंने कभी इसे पढ़ा ही नहीं : राहुल गांंधी
— Congress (@INCIndia) June 5, 2023
सफर करने डर रहे है और अपने टिकट को कैंसिल
इसका नतीजा है कि हजारों लोगों ने ट्रेन के टिकट को ही कैंसिल करा दिया है। ये दावा हम नहीं बल्कि कांग्रेस ने शुक्रवार को दावा किया था कि ट्रेन हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने ट्रेन से सफर करने डर रहे है और अपने टिकट को कैंसिल करा दिए है।
This is factually incorrect. Cancellations have not increased. On the contrary, cancellations have reduced from 7.7 Lakh on 01.06.23 to 7.5 Lakh on 03.06.23. https://t.co/tn85n03WPn
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट के फैसले से यूपी व अन्य राज्यों में बुलडोजर का छाया आतंक अब जरूर समाप्त होगा: मायावती
— IRCTC (@IRCTCofficial) June 6, 2023
कांग्रेस के इन दावों को खारिज करते हुए गलत ठहराया है
दुर्घटना के बाद हजारों लोगों ने अपने टिकट कैंसल कर दिए है। उन्हे लगता है कि ट्रेन का सफर सुरक्षित नहीं है। कांग्रेस नेता भगवान दास के ट्वीट पर जवाब दिया है। इस मामले में आईआरसीटीसी ने कांग्रेस के इन दावों को खारिज करते हुए गलत ठहराया है।
आईआरसीटीसी का कहना है कि यह तथ्यात्मक रुप से गलत है। कैंसलेशन बढ़ा नहीं है। इसके उलट 1 जून 2023 को हादसे कैंसलेशन 7.7 लाख घटकर 3 जून 2023 को 7.5 लाख पर पहुंच गया।