हरदोई। तीन फीट दो इंच के अजीम मंसूरी के बाद छोटे कद के विपिन ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से खुद की शादी करने की गुहार लगाई है। तीन फीट दो इंच के अजीम मंसूरी महीने भर पहले कैराना कोतवाली में अपनी शादी की गुहार लगाकर चर्चाओं में आए थे। यहां विपिन भी शादी करने के लिए परेशान है। दरअसल, हरदोई की शहर कोतवाली क्षेत्र के रद्धेपुरवा निवासी विपिन अर्कवंशी अपनी शादी कराने के लिए काफी परेशान है।
पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती आज, राष्ट्रपति मुर्मू व पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
विपिन अर्कवंशी का कहना है कि 3 फीट का कद होने की वजह से उसकी शादी नहीं हो रही है। विपिन की मानें तो उन्हें जीवनयापन करना अब एक समस्या नजर आने लगी है। तो वहीं, अब विपिन अर्कवंशी ने अपने लिए जीवनसाथी की तलाशने के लिए मुख्यमंत्री योगी से गुहार लगाई है। विपिन का कहना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के पास तो हर समस्या का निदान है।