अररिया। बिहार के अररिया से पंजाब काम करने गये तीन मजदूरों की मकान गिरने से मौत हो गयी है। जबकि 35 से अधिक मजदूर घायल हो गये है। ये घटना पंजाब के लुधियाना स्थित शकरपुरा ढाबा रोड में घटी है। मजदूर अररिया के फारबिसगंज प्रखंड के खबासपुर गांव से काम करने के लिए पंजाब गये हुए थे, जहां ये जुगाड़ टेक्नोलॉजी से मकान बनाने और मकान को उठाने आदि का काम कर रहे थे। जब ये हादसा हुआ तो ये उस वक्त भी अपने काम में लगे हुए थे।
पढ़ें :- अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर बोला बड़ा हमला, कहा-'सीएम योगी के लिए खोदी जा रही सुरंग...'
सोमवार को घटी इस घटना में खबासपुर वार्ड सात के मो खुर्शीद(50 वर्ष), मो मुस्तकीम(42 वर्ष) व मो शमशुल (30 वर्ष) मरने वाले मजदूरों में शामिल हैं। घटना से सभी मजदूरों के घर में कोहराम मचा हुआ है। और परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल है। गांव के लोग बता रहे हैं कि ये लोग 15—20 दिन पूर्व ही पंजाब के लिए रवाना हुये थे। लोगो ने ये भी बताया कि इन्हें काम दिलाने केे लिए ले जाने वाला ठेकेदार भी घटना के बाद से फरार हो गया है।