Three terrorists killed: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में उरी (Uri) के नजदीक रामपुर सेक्टर में आज सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुआ है।
पढ़ें :- Grenade Attack : पुंछ में आतंकियों ने सेना की पोस्ट पर किया ग्रेनेड हमला,कोई हताहत नहीं, सर्च आपरेशन शुरू
मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के पास से पांच एके 47, 8 पिस्तौल और 70 हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं। बता दें कि, पाकिस्तान अक्सर सीमा पार से आतंकियों को घुसपैठ कराने की कोशिश करता है। हालांकि, सुरक्षाबलों की सख्ती के कारण उनके मंसूबों पर हर बार पानी फिर जाता है।
लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडेय ने कहा कि आज तड़के हाथलंगा के जंगलों में घुसपैठ की कोशिश की गई। जल्द ही इसे विफल कर दिया गया। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकियों में से एक पाकिस्तानी है, बाकी के आतंकियों के बार में पता लगाया जा रहा है।
गौरतलब है कि, 18 सितंबर 2016 को जैश-ए-मोहम्मद के हथियारों से लैस चार आतंकियों ने उड़ी सेक्टर में सेना की 12 ब्रिगेड के कैंप पर आत्मघाती हमला किया था, जिसमें सेना के 18 जवान शहीद हुए थे।