नई दिल्ली: फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक्टर, एक्ट्रेस के थ्रोबैक फोटोज वीडियो शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक पुरानी फोटो शेयर की है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में दिंग्गज अभिनेत्री रेखा के साथ अभिनेता से राजनेता बने राज बब्बर और उर्मिला मातोंडकर नजर आ रही हैं।
पढ़ें :- Hina Khan pic: Third Stage Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan ने कराया हॉट फोटोशूट
आपको बता दें, इस फिल्म में उर्मिला मातोंडकर ने बतौर चाइल्ड आर्स्टिट काम किया था। फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर कर राम गोपाल वर्मा ने कैप्शन लिखा, ‘सोचो ये लड़का कौन है?’ इस थ्रोबैक फोटो को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही फोटो रिट्वीट और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Guess who the boy is ? pic.twitter.com/K1G8PsGOOm
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) June 18, 2021
पढ़ें :- Malavika Mohanan ने ऑफ शोल्डर गाउन में कराया हॉट फोटोशूट, स्टनिंग अंदाज इंटरनेट पर मचाया कोहराम
इससे पहले भी उन्होंने अपने ट्विटर पर अभिनेत्रा उर्मिला मातोंडकर की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को फिल्म रंगील के रिलीज होने के बाद लिया गया था। फोटो में वो साड़ी पहने दिखाई दे रही हैं। इस फोटो को ट्विटर पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘अपने नए सुपर स्टारडम पोस्ट ‘रंगीला’ से निपटने में असमर्थ उर्मिला मातोंडकर ‘सत्या’ के बारा चॉल में स्पॉट किया गया।’
Unable to deal with her new found super stardom post RANGEELA a blushing @UrmilaMatondkar caught on the Baara chawl location of SATYA pic.twitter.com/xHTJkP089n
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) May 28, 2021
हाल ही में उर्मिला के पर्दे पर वापसी की भी कई खबरें आई थी। फिल्मों में अपनी वापसी की जानकारी अभिनेत्री ने खुद के इंटरव्यूज में दी थी, जिसमें उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में वापसी को लेकर लंबी बात-चीत की थी और इसी दौरान उन्होंने कहा था कि वो जल्द ही एक वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं।