Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Son of Sardar 2: ‘सन ऑफ सरदार 2’ की टिकट मिलेगी आधे रेट पर, पब्लिक रिस्पॉन्स देख मेकर्स ने लिए ये फैसला

Son of Sardar 2: ‘सन ऑफ सरदार 2’ की टिकट मिलेगी आधे रेट पर, पब्लिक रिस्पॉन्स देख मेकर्स ने लिए ये फैसला

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ बीते दिन रिलीज हुई है। वैसे फिल्म ने रिलीज के पहले ही लोगों को खूब एनटरटेन करवाया था। अजय की फिल्म को आडियन्स से अच्छा  रिस्पॉन्स  मिल रहा है। इसके देखते हुए मेकर्स ने  ‘सन ऑफ सरदार 2’ पर बंपर ऑफर दिया है ।  फिल्म का टिकट खरीदने पर आपको एक कोड का इस्तेमाल करने की छूट मिलेगी और इसी के साथ आप 50% तक की छूट का फायदा उठा सकेंगे। बता दें कि  इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको लिमिटेड समय के अंदर टिकट खरीदने होंगे।

पढ़ें :- नही रिलीज हुई बालकृष्ण स्टाार अखंड-2, पांच दिसबंर को दुनिया भर के सिनेमा घरों में होनी थी रिलीज

टिकट के साथ  मिलेगी बड़ी बड़ी छूट

इस फिल्म को विजय कुमार अरोड़ा ने  डायरेक्ट किया है।  ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर ऑफिशियल जियाे स्टूडियो ने एक पोस्ट शेयर किया है  जिसमें कहा गया है कि ‘#SonOfSardaar2 के साथ हंसी की एंडिंग नहीं होगी, लेकिन ये ऑफर जल्द ही खत्म हो रहा है!  अभी टिकट बुक करें! अपने पास के थिएटरों में #SONOFSARDAAR2 देखें ! #SOS2 #SardaarIsBack कोड SOS2 यूज करें और 50% की छूट पाएं।

जानिए कब तक उठा सकेंगे इसका फायदा

‘सन ऑफ सरदार 2’ का टिकट बुक करने के लिए कुछ रूल रेगुलेशन बनाए गए हैं।  इसके हिसाब से आपको बुक माय शो पर जाकर अजय देवगन की फिल्म का टिकट बुक करना होगा। ये ऑफर सिर्फ इस वीकेंड के लिए यानी 2 और 3 अगस्त के लिए ही मान्य होगा। अगर आप आज और कल में ‘सन ऑफ सरदार 2’ का टिकट बुक करते हैं तो आपको SOS2 कोड का यूज करने पर 50% का डिस्काउंट मिल जाएगा।

 

पढ़ें :- VIDEO : रवीना टंडन ने एयरपोर्ट पर उठाकर फेंका कचरा, फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ

 

Advertisement