नई दिल्ली: ऋतिक रोशन आज अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी उन्हें विश कर रहे हैं। इसी कड़ी में टाइगर श्रॉफ ने ऋतिक रोशन को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है।
पढ़ें :- पद्म भूषण व दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन, 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
उनका पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। टाइगर श्रॉफ ने ट्विटर पर फिल्म ‘वॉर’ का एक वीडियो क्लिप शेयर किया, जिसमें एक्शन सीन दिखाया गया है। फैन्स भी इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
Hope you have a kickass year ahead guru ji! Wish you the best of health and happiness life has to offer! Happy birthday! @iHrithik
pic.twitter.com/tOcXToFdDQ — Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) January 10, 2021
पढ़ें :- Fateh Trailer Out : सोनू सूद फतेह हासिल करने के लिए तैयार, बोले- किरदार ईमानदार रखना, तो जनाजा शानदार निकलेगा...
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने फिल्म ‘वॉर’ में साथ काम किया था। यह फिल्म काफी बड़ी हिट साबित हुई थी। टाइगर ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा: “आपका यह साल शानदार हो गुरुजी।
When two amazing dancers are on the stage together, this is what happens!
Watch #TigerShroff and #HrithikRoshan set the stage on fire with their insane dance moves at the #IIFA Awards 2015 – Malaysia!#ThrowbackThursday #Bollywood @iTIGERSHROFF @iHrithik pic.twitter.com/bh8uRk1cOe
— IIFA (@IIFA) October 8, 2020
पढ़ें :- जल्द स्क्रीन पर पहली बार एक साथ नजर आएंगे सलमान खान और रितिक रौशन
अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों के लिए शुभकामनाएं। हैप्पी बर्थडे।” बता दें कि ‘वॉर’ पहली फिल्म थी, जिसमें ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने साथ काम किया था।