जयपुर। राजस्थान कांग्रेस ने टीका राम जूली (Tikaram Julie) को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress president Mallikarjun Kharge) ने मंगलवार को टीका राम जूली (Tikaram Julie) की नियुक्ति के आदेश जारी किए। भाजपा सरकार के गठन के बाद से नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने को लेकर चर्चा चल रही थी, लेकिन इसे लेकर फैसला नहीं हो पा रहा था। टीकाराम जूली (Tikaram Julie) अलवर ग्रामीण विधानसभा सीट से विधायक हैं। गहलोत सरकार में वे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री भी रह चुके हैं।
पढ़ें :- आंबेडकर पर टिप्पणी मामले में पीएम मोदी और शाह पर खरगे का वार, बोले-'दोनों बड़े गहरे दोस्त , एक-दूसरे के पाप को धोते हैं...'
राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Legislative Assembly) के इतिहास में पहली बार किसी दलित चेहरे को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। अब तक कांग्रेस या भाजपा किसी ने भी दलित चेहरे को यह जिम्मेदारी नहीं दी थी। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने दलित नेता को आगे किया है।
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष बनने की दौड़ में हरीश चौधरी, महेंद्रजीत मालवीय, अशोक चांदना के नाम भी चल रहे थे। जूली पिछली गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं। वे कांग्रेस के महासचिव भंवर जितेन्द्र के करीबी माने जाते हैं। राजस्थान में 19 जनवरी से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है, ऐसे में नेता प्रतिपक्ष के नाम का एलान जल्द किया जाना था।