Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. राज्यसभा से अभी सस्पेंड नहीं हुए डेरेक ओ ब्रायन, सदन के नेता पीयूष गोयल ने दी जानकारी

राज्यसभा से अभी सस्पेंड नहीं हुए डेरेक ओ ब्रायन, सदन के नेता पीयूष गोयल ने दी जानकारी

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन (TMC MP Derek O’Brien) को राज्यसभा से अभी तक सस्पेंड नहीं किया गया है। इसकी जानकारी राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने दी है। उन्होंने कहा कि चेयरमैन ने सेंस ऑफ हाऊस (The Chairman Sensed The House) नहीं लिया, केवल उन्होंने कहा है। उन्होंने ने बताया कि डेरेक के पास अभी भी माफी मांगने का वक्त है। उन्हें माफी मांगने के लिए कहा गया है। अगर वो माफी मांग लेते हैं तो मामला खत्म हो जाएगा। इससे पहले खबर यही खबर आई थी कि डेरेक ओ ब्रायन (Derek O’Brien) को राज्यसभा से पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

पढ़ें :- HP Assembly Monsoon Session : राज्य विधानसभा के इतिहास में पहली बार इतना लंबा चला मानसून सत्र

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar) ने कहा कि मेरे लिए यह इतना गंभीर मामला है कि इसे खारिज नहीं किया जा सकता। गहन, तत्काल विचार-विमर्श के बाद मैंने पहले सदन की भावना को नहीं समझा। अगर मैंने वास्तव में प्रक्रिया को सफल बनाया होता तो डेरेक ओ ब्रायन (Derek O’Brien)  सदन से बाहर हो गए होते। अपनी बुद्धिमत्ता से मैंने सोचा कि उस समय मुझे इसे उस निष्कर्ष पर नहीं ले जाना चाहिए।

राज्यसभा सभापति के आसन के सामने खेद व्यक्त करें डेरेक: पीयूष गोयल

वहीं, सदन के नेता पीयूष गोयल (Leader of the House Piyush Goyal) ने कहा कि मुझे लगता है कि डेरेक ओ ब्रायन (Derek O’Brien) से कम से कम यही उम्मीद की जा सकती है कि वह आसन के सामने खेद व्यक्त करें। उन्होंने कहा कि यह दुख का विषय है। ऐसा पहली बार नहीं है। डेरेक हमेशा असंसदीय व्यवहार करते हैं। मेज पीट देते हैं, चेयर के सामने तेज बोलते हैं। उनके पास अभी माफी मांगने का वक्त है।

सभापति की कुर्सी के सामने आकर चिल्लाने लगे डेरेक

पढ़ें :- राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ से आर-पार के मूड में विपक्ष, पद से हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी

बता दें कि डेरेक ओ ब्रायन (Derek O’Brien)  सभापति की कुर्सी के सामने आकर चिल्लाने लगे। इसके बाद सभापति जगदीप धनकड़ भड़क गए और उन्हें पूरे सत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित करने की बात कही। हालांकि, चेयरमैन ने सेंस ऑफ हाऊस नहीं लिया। अभी उनके पास वक्त है। समय रहते अगर वो माफी मांग लेते हैं तो वह बच जाएंगे।

मॉनसून सत्र से अब तक तीन सदस्य हो चुके हैं निलंबित

बता दें कि मॉनसून सत्र (Monsoon Session) में कुल तीन लोगों को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया है। इनमें दो लोग राज्य सभा से हैं जबकि एक लोकसभा से हैं। आम आदमी पार्टी के इकलौते लोकसभा सांसद सुशील कुमार रिंकू (Lok Sabha MP Sushil Kumar Rinku) को बीते दिनों पूरे सत्र से निलंबित कर दिया गया था।

Advertisement