IND vs BAN Warm-Up Match Today: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की तैयारियों के मद्देनजर आज 1 जून को भारत और बांग्लादेश की टीम वार्मअप मैच खेला जाना है। यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 8:00 बजे मैच शुरू होगा। इससे आधे घंटे पहले यानी 7:30 बजे टॉस होगा। हालांकि, इस मैच के आंकड़े आधिकारिक रूप से दर्ज नहीं किए जाएंगे। इसके अलावा मैच में प्रत्येक टीम अपने स्क्वाड के सभी 15 खिलाड़ियों को खेलने का मौका दे सकेंगी।
पढ़ें :- WPL 2026 पर लगा 'चुनावी ग्रहण', डीवाई पाटिल स्टेडियम में फैंस के बिना खेला जाएगा मैच
आईसीसी के नियम के अनुसार, 15 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल खिलाड़ी ही वार्मअप मैच खेल सकते हैं। वार्म अप मैच में भी प्लेइंग 11 चुनी जाती है। लेकिन टीम के कप्तान प्लेइंग 11 में से कुछ खिलाड़ियों को बाहर करके बाकी 4 खिलाड़ियों में से किसी को मौका दे सकते हैं। हालांकि, एक वक्त पर केवल 11 खिलाड़ी ही मैदान पर मौजूद होंगे। इसके अलावा किसी विशेष परिस्थिति में टीम का कोचिंग स्टाफ भी मैदान पर उतर सकता है। इस नियम के तहत वार्मअप में टीमें रिजर्व खिलाड़ियों को मैदान पर नहीं उतार सकती। यानी कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में रिंकू सिंह, शुभमन गिल, खलील अहमद और आवेश खान को मौका नहीं दे पाएंगे। वहीं, विराट कोहली के खेलने पर भी सस्पेंस है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
रिजर्व प्लेयर: रिंकू सिंह, शुभमन गिल, खलील अहमद और आवेश खान