PM Modi in Morena : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज गुरुवार को मध्य प्रदेश के मुरैना में विशाल विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर परिवारवाद और तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘आज कांग्रेस एक बार फिर कुर्सी के लिए छटपटा रही है। कुर्सी पाने के लिए भांति-भांति के खेल, खेल रही है। ये लोग फिर से धार्मिक तुष्टीकरण को मोहरा बना रहे हैं।’
पढ़ें :- संसद की कार्यवाही तो खत्म हो गई, लेकिन मुद्दा खत्म नहीं हुआ : अखिलेश यादव
मुरैना में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस ने एमपी को बीमारू राज्यों की लाइन में खड़ा कर दिया था। भाजपा की सरकार ने कांग्रेस के बनाए गड्ढों को भरने के बाद मध्य प्रदेश और चंबल को नई और गौरवपूर्ण पहचान दिलाई है।’ उन्होंने कहा, ‘भाजपा सरकार में हुए विकास को भिंड, मुरैना, ग्वालियर के वो लोग और ज्यादा अनुभव कर रहे हैं, जिन्होंने कांग्रेस का काला दौर देखा है। 4 जून के बाद हमारे मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश का विकास और स्पीड पकड़ने जा रहा है।’
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘भाजपा के लिए देश से बड़ा और कुछ भी नहीं है। लेकिन, कांग्रेस के लिए अपना परिवार ही सबकुछ है। कांग्रेस की पॉलिसी है, जो देश के लिए सबसे ज्यादा योगदान, मेहनत और समर्पण करे, उसे सबसे पीछे रखो। इसलिए, कांग्रेस ने इतने वर्षों तक सेना के जवानों की वन रैंक-वन पेंशन जैसी मांग पूरी नहीं होने दी। हमने सरकार बनते ही वन रैंक-वन पेंशन को लागू किया।’