Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आज उनके सपनों पर पानी फिर चुका है तो अब टीपू भी चले सुल्तान बनने…सीएम योगी का निशाना

आज उनके सपनों पर पानी फिर चुका है तो अब टीपू भी चले सुल्तान बनने…सीएम योगी का निशाना

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 1,334 अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन को नियुक्ति पत्र वितरित किया। उन्होंने कहा, अगले तीन से चार वर्षों में उत्तर प्रदेश, देश की नंबर-1 अर्थव्यवस्था होगा। नंबर-1 अर्थव्यवस्था का मतलब- हर हाथ को काम होगा, अन्नदाता किसान प्रसन्न होगा और समाज में चहुंओर खुशहाली होगी।

पढ़ें :- One Nation, One Election: सीएम योगी बोले-यह निर्णय विकास और समृद्ध लोकतंत्र की सुनिश्चितता में 'मील का पत्थर' सिद्ध होगा

मुख्यमंत्री ने कहा, पिछले साढ़े 7 वर्षों में नियुक्ति प्रक्रिया निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से आगे बढ़ी है। आज उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर सरपट दौड़ रहा है और देश का ‘ग्रोथ इंजन’ बनकर उभर रहा है। आपकी प्रतिभा है, आपका सेलेक्शन हुआ…आप में क्षमता थी, आपका चयन हुआ। कोई आपके मार्ग में बैरियर नहीं बना। अगर आपकी योग्यता और क्षमता के बीच कोई बैरियर बनता तो उसे हटाने के लिए हम लोग हैं।

साथ ही कहा, यह वो प्रदेश है, जहां कभी वेतन देने के लिए पैसा नहीं था। आज उत्तर प्रदेश रेवेन्यू सरप्लस स्टेट बन गया है। विकास के लिए किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है। हम सड़क भी बना रहे हैं, बिजली भी पहुंचा रहे हैं। लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों को आगे बढ़ा रहे हैं। 1 करोड़ परिवारों को प्रदेश सरकार 12 हजार सालाना पेंशन की सुविधा उपलब्ध करा रही है।

इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेताओं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, 2017 से पहले प्रदेश में जो लोग लूट घसोट मचाए हुए थे। आज उनके सपनों पर पानी फिर चुका है तो अब टीपू भी चले सुल्तान बनने। सपना देख रहे हैं…वैसे भी इन लोगों को सपने ही दिखाई दे रहे हैं। जनता ने जब इन्हें अवसर दिया तो इन्होंने प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलावाड़ किया। साथ ही कहा, बुलडोजर जैसी क्षमता, और दृढ़ प्रतिज्ञा जिसमें हो, वही बुलडोजर चला सकता है। दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोग बुलडोजर के सामने वैसे ही पस्त हो जाएंगे।

 

पढ़ें :- यूपी एसटीएफ में तैनाती पर अखिलेश यादव ने खड़े किए सवाल, कहा-10 फीसदी वालों को 90 फीसदी तैनाती
Advertisement