लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के माध्यम से निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत विभिन्न पदों पर चयनित 1,036 अभ्यर्थियों को आज लखनऊ में नियुक्ति-पत्र वितरित किए गए। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि पूर्ण विश्वास है कि आपकी ऊर्जा और प्रतिभा का लाभ प्रदेश को प्राप्त होगा। इसी कामना के साथ मेरी ओर से हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनाएं।
पढ़ें :- UP Cabinet Meeting: सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, पास हुए ये अहम प्रस्ताव
UPSSSC के माध्यम से निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र वितरण हेतु लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में… https://t.co/TQb9LtBR8Q
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 13, 2024
पहले युवाओं के सामने पहचान का था संकट
पढ़ें :- सीएम योगी ने नवनियुक्त 701 वन दरोगाओं का वितरित किया नियुक्ति पत्र, कहा-07 लाख से अधिक नौजवानों को सरकारी नौकरी देने में हुए सफल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पूरी निष्पक्षता से चयन किया है। अब बिना किसी सिफारिश के नियुक्ति पत्र मिल रहा है। यह वही प्रदेश है जहां पहले दंगे होते थे। यहां पहले न बेटी सुरक्षित थी और न व्यापारी। पहले युवाओं के सामने पहचान का संकट था। यह संकट वही लोग पैदा करते थे जो आज फिर आपको बहकाने के लिए आए थे। उन्होंने सपा-कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यही खटाखट है। अब वो गायब हो गए हैं जबकि सीजन आएगा तो फिर लौटेंगे।
अब यूपी का नाम बोलने पर मिलता है सम्मान
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज मैं दावे से कह रहा हूं कि उत्तर प्रदेश आज सबसे अच्छे ग्रोथ वाला राज्य है। अब युवाओं के सामने पहचान का संकट नहीं है। आप कहीं जाते हैं तो शक की निगाह से नहीं सम्मान की निगाह से देखा जाता है। इसके लिए जनता को भी बधाई। 2017 से पहले कहीं जाने पर कमरा नहीं मिलता था। अब यूपी का नाम बोलने पर सम्मान मिलता है।
2017 के पहले चाचा और भतीजे में लग जाती थी होड़ कि कौन, कहां से कितनी वसूली करेगा?
योगी ने कहा कि वर्ष 2017 तक जो उत्तर प्रदेश, देश की छठी और सातवीं अर्थव्यवस्था था, आज नंबर 2 की अर्थव्यवस्था बन चुका है। वर्ष 2017 में शपथ ग्रहण के तत्काल बाद इस बात की घोषणा की थी। अगर किसी ने प्रदेश के युवाओं के भविष्य और बेटियों व व्यापारियों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया, तो वह सजा देंगे, जो नजीर बनेगी। योगी ने कहा कि वर्ष 2017 के पहले चाचा और भतीजे में ही होड़ लग जाती थी कि कौन, कहां से कितनी वसूली करेगा?
पढ़ें :- सिपाही भर्ती परिणाम: सीएम योगी ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दी बधाई, कहा-यूपी निष्पक्षता और ईमानदारी के नित नए मानक स्थापित कर रहा
ऐसे में नव चयनितों की भी जिम्मेदारी बढ़ गई है। 1036 युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल रहे हैं। इसमें आरक्षण नियमों का पालन हुआ। पहले चाचा भतीजे में लूटने की होड़ लग जाती थी तभी हर नियुक्ति में न्यायालय का हस्तक्षेप होता था। अब बेरोजगारी न्यूनतम स्तर पर है। जब विभिन्न राज्यों के सीएम (CM) मिलते हैं तो कहते हैं कि अब यूपी (UP) के लोग लौट रहे हैं इसलिए कंपनियों में संकट हो रहा है। हमने सुरक्षा का संकल्प लिया था, जो कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं। लोगों के मन में अन्याय होने का भय पैदा कर रहे हैं।
जब चयन निष्पक्ष हुआ है तो काम भी निष्पक्ष रूप में करें
उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों के कार्यकाल की तुलना में नौकरियों में 38 फीसदी अधिक ओबीसी (OBC) का चयन हुआ है। आरक्षण का पूरी तरह से पालन हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब चयन निष्पक्ष हुआ है तो काम भी निष्पक्ष रूप में करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का सपना पूरी करने के लिए आगे आएं। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में सांख्यिकी अधिकारी (Statistical Officer) नियुक्त हो रहे हैं। डाटा एंट्री व्यवस्थित करें ताकि प्रगति तेज हो।