Vinesh Phogat and Bajrang Punia News: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एक बड़ा दांव खेलने की तैयारी में है। जिसमें पार्टी दिग्गज महिला रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को चुनावी मैदान में उतारने जा रही है। खबर है कि दोनों मशहूर हस्तियां कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने वाली है। जिसके लिए आज वह अपने सरकार पदों से इस्तीफा देने सकते हैं।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
दरअसल, महिला रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया इस समय भारतीय रेलवे के ओएसडी पद पर कार्यरत हैं। एक न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार, सूत्रों ने बताया है की हलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना है। आज दोनों अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। बता दें कि विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने आज लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की है। जिसके बाद दोनों दिल्ली में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मिलने पहुंचे हैं। जल्द ही कांग्रेस दोनों को लेकर ऐलान कर सकती है।