Tokyo Motor Show Suzuki Swift : मारुति सुजुकी इंडिया की मूल कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने टोक्यो मोटर शो 2023 (जापान मोबिलिटी शो 2023) में चौथी पीढ़ी की स्विफ्ट को अनवील किया। खबरों के मुताबिक, यह सुजुकी की Z-सीरीज इंजन पाने वाला पहला मॉडल होगा। इसे 4-सिलेंडर K-सीरीज इंजन से रिप्लेस किया जाएगा। उम्मीद है कि इसे अगले साल ल़ॉन्च किया जाएगा। इसे भविष्य में Baleno, Fronx, Ignis और Eeco जैसे अन्य मॉडलों में भी पेश किया जा सकता है।
पढ़ें :- 2025 Toyota Camry : 2025 टोयोटा कैमरी भारत में कल होगी लॉन्च , जानें नए मॉडल में क्या है बेहतर
जापान में सुजुकी ने जिस मॉडल को शोकेस किया है, उसमें काफी सारे अडवांस फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। नई स्विफ्ट नये डिज़ाइन में सामने आई है। इसमें नए ग्रिल, हेडलैंप और बम्पर के साथ-साथ नए अलॉय व्हील भी शामिल हैं।
नई स्विफ्ट में जहां एक तरह हाइब्रिड पावरट्रेन मिलेंगे, जिससे इसकी माइलेज 35 kmpl या इससे ज्यादा हो सकती है, वहीं इसमें 360 डिग्री कैमरा और ADAS जैसी खूबियां भी दी गई हैं।