1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. RR vs GT Pitch Report: जयपुर की पिच किसका देगी साथ और टॉस होगा कितना अहम? मैच से पहले जानिए सब कुछ

RR vs GT Pitch Report: जयपुर की पिच किसका देगी साथ और टॉस होगा कितना अहम? मैच से पहले जानिए सब कुछ

RR vs GT Pitch Report: राजस्थान रॉयल्स की टीम आज एक बार फिर अपने गृह नगर जयपुर में फैंस को खुशी के कुछ पल देना चाहेगी, क्योंकि इस सीजन टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। राजस्थान ने अब तक 9 में से 7 मैच गंवा दिये हैं। जिसके बाद उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग नामुमकिन हो गया है। हालांकि, टीम की कोशिश अपने बाकी मैचों में शानदार प्रदर्शन करने की होगी। जिसमें उसका सामना पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर मौजूद गुजरात टाइटंस से होना है। आइये जानते हैं कि सोमवार को खेले जाने वाले मैच में पिच का मूड कैसा रहने वाला है और टॉस जीतना कप्तानों के लिए कितना जरूरी होगा? 

By Abhimanyu 
Updated Date

RR vs GT Pitch Report: राजस्थान रॉयल्स की टीम आज एक बार फिर अपने गृह नगर जयपुर में फैंस को खुशी के कुछ पल देना चाहेगी, क्योंकि इस सीजन टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। राजस्थान ने अब तक 9 में से 7 मैच गंवा दिये हैं। जिसके बाद उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग नामुमकिन हो गया है। हालांकि, टीम की कोशिश अपने बाकी मैचों में शानदार प्रदर्शन करने की होगी। जिसमें उसका सामना पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर मौजूद गुजरात टाइटंस से होना है। आइये जानते हैं कि सोमवार को खेले जाने वाले मैच में पिच का मूड कैसा रहने वाला है और टॉस जीतना कप्तानों के लिए कितना जरूरी होगा?

पढ़ें :- शुबमन गिल को हजम नहीं हुई वैभव सूर्यवंशी की ऐतिहासिक पारी! बोल गए बड़ी बात, अब हो रही आलोचना

राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस, आईपीएल 2025 का 47वां मैच सोमवार 28 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। जयपुर में रन बनाना आसान नहीं रहा, लेकिन इससे बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच एक निष्पक्ष मुकाबला देखने को मिला। एक और मुकाबले की उम्मीद करें, जिसमें 170-190 के बीच का स्कोर रोमांचक मुकाबला साबित हो सकता है। पिछले वर्ष से जयपुर में खेले गए सात मैचों में से चार मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं, तथा पहली पारी का औसत स्कोर 184 रहा है। दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है; जबकि शामें थोड़ी ठंडी होंगी, लेकिन भीषण गर्मी से कोई बच नहीं सकता, जिसका असर खिलाड़ियों की फिटनेस पर पड़ेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...