Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. TOKYO OLYMPIC: टोक्यो से आई एक और अच्छी खबर, इस महिला खिलाड़ी ने जगाई एक और पदक की आस

TOKYO OLYMPIC: टोक्यो से आई एक और अच्छी खबर, इस महिला खिलाड़ी ने जगाई एक और पदक की आस

By प्रिन्स राज 
Updated Date

TOKYO OLYMPIC: टोक्यो ओलंपिक्स(Tokyo Olympic) के आठवें दिन भले ही अतनु दास और अमित पंघाल के मैचों से निराशा हाथ लगी हो। लेकिन डिस्कस थ्रो(Discus Throw) में कमलप्रीत कौर ने इतिहास रच दिया है। अपने शानदार खेल से कमलप्रीत कौर डिस्कस थ्रो के फाइनल में पहुंच गई हैं। जहां पर उनसे मेडल की उम्मीद बंध गई है। शनिवार को अपने मुकाबले के तीसरे प्रयास में कमलप्रीत ने 64 मीटर का स्कोर करके इस इवेंट में मेडल के लिए तगड़ी दावेदारी पेश कर दी है।

पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी

इस इवेंट में अब तक कमलप्रीत का बेस्ट प्रदर्शन 66.59 का है। ऐसा कहा जा रहा है कि अगर कमलप्रीत फाइनल में इसी प्रदर्शन को दोहरा देती हैं तो उनका टोक्यो ओलंपिक में मेडल(Medal) पक्का हो सकता है। शनिवार को जीतकर फाइनल में पहुंची कमलप्रीत का अगला मुकाबला अब दो अगस्त को होगा। कमलप्रीत का ये मुकाबला इसलिए और भी ज़्यादा अहम है क्योंकि अगर कमलप्रीत डिस्कस थ्रो के फाइनल में मेडल लाती हैं तो वो एथलेटिक्स(Atheletics) में मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला बन जाएंगी।

Advertisement