Tokyo olympics: भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग ट्विटर(Twitter) के माध्यम से अपने जज्बात पेश कर रहे हैं और ओलंपिक मेडल जीतने वाले एथलीटों को बधाई देने में पीछे नहीं हैं। गुरुवार को जब भारतीय मेन्स हॉकी टीम ने कप्तान मनप्रीत सिंह की अगुआई में जब जर्मनी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता तो सहवाग(Sahwag) ने भी इस टीम को बधाई दी। भारत ने जर्मनी को ब्रॉन्ज मेडल(Branj Medal) के लिए हुए रोमांचक व संघर्षपूर्ण मुकाबले में 5-4 के अंतर से हराया।
पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी
भारतीय टीम की इस जीत के बाद वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए टीम को जीत की बधाई दी और लिखा कि, चक दे फट्टे(Chak de Fatte)। भारतीय हॉकी टीम के लिए एक एतिहासिक दिन। 3-1 से पिछड़ने के बाद भारत ने वापसी की और मुकाबले में 5-3 से जीत दर्ज की। 40 साल के बाद भारत का पहला हॉकी ओलिंपिक मेडल, मजा आ गया। इस दौरान उन्होंने जो गलती(galti) की वो ये थी की उन्होंंने हार और जीत के अंतर को गलत लिख दिया था।