Tokyo Paralympics : जापान की राजधानी टोक्यो(Tokyo) में खेले जा रहे पैरालंपिक खेलों में शनिवार का दिन भारत के लिए बेहद खास है। भारत के हिस्से में एक और गोल्ड मेडल आया है। बैडमिंटन मेन्स सिंगल्स के SL3 क्लास के सेमीफाइनल (semifinal) में प्रमोद ने जापान के दाइसूके फुजिहारा को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई, वहीं सुहास ने SL4 क्लास के सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के सेतियावान फ्रेडी को सीधे गेमों में हराया।
पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर
इसके अलावा कृष्णा ने SH6 क्लास के सेमीफाइनल में ग्रेट ब्रिटेन(Gret Briten) के क्रिस्टेन कूम्ब्स को हराया। वही भारत के मनीष नरवाल और सिंहराज ने शूटिंग के P4 मिक्सड 50 मीटर पिस्टल SH1 में क्रमश: गोल्ड और सिल्वर मेडल पर निशाना साधा। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा बैडमिंटन में प्रमोद भगत और सुहास यथिराज और कृष्णा नागर ने फाइनल में जगह बनाकर इतिहास (History) रच दिया है।