नई दिल्ली। टूलकिट मामले में दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद सियासी घमासान मचा हुआ है। विपक्ष इसको लेकर सरकार पर हमले बोल रहा है। विपक्ष का कहना है कि सरकार के दबाव में दिल्ली पुलिस काम कर रही है। उधर, दिल्ली पुलिस ने इस केस में कई अहम खुलासे किए हैं।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
वहीं, दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस के साइबर क्राइम सेल के डिप्टी कश्निर को नोटिस भेजा है। इस नोटिस में आयोग ने पुलिस से एफआईआर की कॉपी मांगने के साथ ही दिशा को स्थानीय कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड के लिए न पेश किए जाने का कारण और डिटेल एक्शन रिपोर्ट भी मांगी है।
उधर, दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्वत ने कहा कि दिशा रवि की गिरफ्तारी कानून और प्रक्रियाओं का पालन करते हुए हुई है। उन्होंने कहा कि कानून 22 साल और 50 साल की उम्र में कोई अंतर नहीं करता। उधर, कोर्ट ने गिरफ्तारी को सही मानते हुए पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है।