Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. शानदार फीचर्स के साथ लांच होगी Toyota C-HR, जानिए नए मॉडल की खासियत

शानदार फीचर्स के साथ लांच होगी Toyota C-HR, जानिए नए मॉडल की खासियत

By Abhimanyu 
Updated Date

लखनऊ। दिसंबर 2022 में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने प्रोलॉग कॉन्सेप्ट (Prolog concepts) के जरिए अपनी सेकेंड जेनरेशन टोयोटा सी-एचआर (Second Generation Toyota C-HR) को प्रदर्शित किया था। अब टोयोटा सी-एचआर के प्रोडक्शन मॉडल की तस्वीरें समाने आयीं हैं। यूरोप में डिजाइन और डेवलप इस क्रॉसओवर का नया मॉडल की बिक्री 2024 की पहली छमाही में शुरु हो जाएगी। इसमें डुअल-टोन कलर स्कीम और 20 इंच के अलॉय व्हील्स मिलेंगे। सेंसर, कैमरे और हेडलाइट वॉशर के बेहतर इंटीग्रेशन के साथ पैनल गैप किया गया है और इसके एयरोडायनेमिक (Aerodynamic) में भी सुधार किया है।

पढ़ें :- Mercedes G-Class EQG 580 Electric : लॉन्च हुई मर्सिडीज जी-क्लास ईक्यूजी 580 इलेक्ट्रिक , कीमत सहित जानिए खासियत

टोयोटा सी-एचआर (Toyota C-HR) की लंबाई 4360 mm, चौड़ाई 1830 mm और ऊंचाई 1558 mm से 1564mm हो सकती है। यह अपने पुराने मॉडल की तरह यह काफी बड़ी है। हालांकि कुल लंबाई में कोई अंतर नहीं है। इस कार के व्हीलबेस की लंबाई 2640 mm है। इसमें कनेक्टेड 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (Touchscreen Infotainment System) और 12.3 इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (Full Digital Instrument Cluster), हाई ट्रिम्स में जेबीएल साउंड सिस्टम, एचयूडी (हेड-अप डिस्प्ले), एक पैनोरमिक सनरूफ और 64-कलर एंबियंट लाइटिंग मिलती है. नए जीआर स्पोर्ट प्रीमियर वर्जन को जीआर बैज के साथ अंदर और बाहर एक स्पोर्टी रेड ट्रीटमेंट दिया गया है।

यूरोप में 2024 टोयोटा सी-एचआर केवल (Toyota C-HR) हाइब्रिड पावरट्रेन (Hybrid Powertrain) के साथ उपलब्ध होगी। इसमें 140bhp पॉवर जेनरेट (Generate Power) करने वाला एक 1.8L के साथ प्लग-इन हाइब्रिड (Plug-in Hybrid) और 198bhp पॉवर जेनरेट करने वाला 2.0L हाईब्रिड एफ़डबल्यूडी (FWD) सेटअप और वैकल्पिक एडबल्यूडी (AWD) सिस्टम मिलेगा।

Advertisement