नई दिल्ली: Toyota Motor Company Corporation दुनिया की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी बन गई है। लगातार दूसरा बार Toyota को यह खिताब मिला है। Company ने साल 2021 में कार बिक्री में 10 फीसदी से अधिक बढ़ोतरी दर्ज की है।
पढ़ें :- 2025 Honda Unicorn : भारत में लॉन्च हुई 2025 होंडा यूनिकॉर्न , दिए गए कई शानदार फीचर्स
Company के कार निर्माता ने कहा कि साल 2021 में 10.5 मिलियन गाड़ियों की बिक्री हुई, जिसमें सहयोगी कंपनियों Daihatsu Motors और Hino Motors की यूनिट्स भी शामिल हैं।
कोरोना महामारी और सेमी-कंडक्टर चिप की कमी के चलते सभी कार Company का production प्रभावित हुआ है। हालांकि Toyota फिर भी बाकी Company से बेहतर प्रदर्शन कर पाई।
भारत में कुल 6 मॉडल बिकता हैं जिसमे से Toyota Glanza, Urban Cruiser, Innova Crysta, Fortuner, Camry और Vellfire शामिल हैं।