Toyota Price : नये साल के आगमन के साथ ही टोयटा ने अपने अपने मॉडल्स की कीमतें बढ़ा दिया है। टोयोटा ने शुरुआत में ही अर्बन क्रूजर हैराइडर, इनोवा हाई क्रॉस और इनोवा क्रिस्टा की कीमत में इजाफे कर दिया है। Hyryder की बात करें तो, ग्रैंड विटारा पर आधारित टोयोटा की मध्यम आकार की एसयूवी की कीमतों में 28,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। यह केवल बेस E NeoDrive वैरिएंट पर लागू होता है।
पढ़ें :- Mercedes G-Class EQG 580 Electric : लॉन्च हुई मर्सिडीज जी-क्लास ईक्यूजी 580 इलेक्ट्रिक , कीमत सहित जानिए खासियत
टोयोटा हाइब्रिड के चुनिंदा वेरिएंट, जिनमें एस नियोड्राइव, एस एटी नियोड्राइव, एस हाइब्रिड, वी एडब्ल्यूडी नियोड्राइव, जी हाइब्रिड और वी हाइब्रिड शामिल हैं, अब रुपये का प्रीमियम कमाएंगे। वहीं, जी नियोड्राइव, जी एटी नियोड्राइव, वी नियोड्राइव और वी एटी नियोड्राइव की कीमतें अपरिवर्तित रहेंगी।