सोशल मीडिया में बर्फ में खेलते दो छोटे छोटे बच्चों का वीडियो खूब ट्रेंड कर रहा है। यह वायरल वीडियो जम्मू कश्मीर का बताया जा रहा है। जहां इन दिनों बर्फ की चादर बिछी पड़ी है। इसी बर्फ में दो बच्चे बर्फ से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। दोनो बच्चे न्यूज एंकर की तरह बर्फबारी की जानकारी दे रहे हैं।
पढ़ें :- Viral video: कन्नौज में एक लड़की ने जेंडर चेंज कराकर दूसरी लड़की से की शादी
बच्चों की बातें सुनकर लोग बच्चों पर आकर्षित होने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं और इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं। यही नतीजा है कि यह वीडियो सोशल मीडिया में दिनभर ट्रेंड करता रहा।
#कश्मीर का ये वीडियो जबरदस्त #वायरल है। घाटी में #बर्फबारी का नजारा बड़ा मनमोहक है। #बर्फ गिरी तो ये बहुत क्यूट भाई बहन खेलने के लिए बाहर निकले। सुनिए इनकी प्यारी बातें। आज #इंटरनेट पर भाई बहन ने धमाल मचा दिया है।#Kashmir #Snowfall#WorldCancerDay pic.twitter.com/pD1XLE3FPf
— Yadavendra (@yadavendra88) February 4, 2024
पढ़ें :- Viral Video : Christmas Party में इंफ्लुएंसर ने ब्रेस्ट मिल्क ऑफर किया, यूजर वीडियो देखकर हैरान
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची कहती है,मुझे बर्फ से खेलना बहुत अच्छा लगता है। बच्ची कहती है कि वह बर्फ के समंदर में है और फाइनली अब बर्फ गिर रही है और वह यह देखकर बेहद खुश है।
वीडियो में बच्ची कह रही है कि मुझे तो ऐसा लग रहा है कि ऐसा लग रहा है कि यहां बर्फ की लहरें। ऐसा लगता है कि हम गहरे समुद्र में हैं। बच्ची की मम्मी कहती है, कैसा लगा रहा है आज बर्फ में, सर्दी नहीं लगी?, ऐसे में बच्चे कहते हैं, सर्दी तो लगती है लेकिन एन्जॉय तो करना है ना। बर्फ में तो बहुत मजा आता है। बर्फ से हमारे कश्मीर की रौनक और बढ़ जाती है।