हरदोई। यूपी (UP) के हरदोई जिले (Hardoi District) में शुक्रवार को हरदोई-सांडी मार्ग (Hardoi-Sandi Road) पर सांडी थाना क्षेत्र (Sandi Police Station Area) में बघराई गांव के पास एक कार में आग लग गई। इस कार में एक युवक और एक युवती सवार थे। घटना की जानकारी पर पहुंची अग्निशमन विभाग (Fire Department) की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग काबू पाया। माना जा रही है कि कार में सवार युवक और युवती जिंदा जल गए हैं। हरदोई पुलिस (Hardoi Police) जांच में जुटी है।
पढ़ें :- वाराणसी में दालमंडी बाजार की 10 हजार दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की रोड होगी चौड़ी
video-हरदोई जिले में हरदोई-सांडी मार्ग पर सांडी थाना क्षेत्र में बघराई गांव के पास एक कार में आग लग गई। कार में सवार युवक और युवती जिंदा जल गए हैं। पुलिस जांच में जुटी है।@hardoipolice @fireserviceup pic.twitter.com/Nh06px31Wk
— santosh singh (@SantoshGaharwar) May 24, 2024