Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. दुखद : दिल का दौरा पड़ने पड़ने से फेमस सिंगर का हुआ निधन

दुखद : दिल का दौरा पड़ने पड़ने से फेमस सिंगर का हुआ निधन

By आराधना शर्मा 
Updated Date

folk singer saichand passed away: प्रसिद्ध बीआरएस नेता, तेलंगाना कार्यकर्ता, लोक गायक और तेलंगाना राज्य गोदाम निगम के अध्यक्ष वी साईचंद का गुरुवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्हें गाचीबोवली के केयर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनके मृत होने की पुष्टि की। वह 39 वर्ष के थे। उनकी पत्नी, बेटी और बेटा जीवित हैं।

पढ़ें :- सिनेमा लवर डे पर मात्र 99 रुपए में दिखाई जाएगी 'इमरजेंसी', एक्ट्रेस ने फैंस को दी हैप्पी न्यूज

बुधवार शाम को, साईचंद और उनका परिवार नागरकर्नूल जिले के करुकोंडा स्थित अपने फार्महाउस की ओर चले गए। उन्होंने आधी रात को बेचैनी की शिकायत की और उन्हें तुरंत नागरकर्नूल के एक निजी अस्पताल में भेजा गया।

पढ़ें :- Saif Ali Khan injured in knife attack: सैफ अली खान की सर्जरी हुई सफल, डॉ ने दी हेल्थ अपडेट

उनकी तबीयत बिगड़ने पर उनके परिवार के सदस्यों ने उन्हें गाचीबोवली के केयर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तेलंगाना के मुख्यमंत्री और बीआरएस प्रमुख के.चंद्रशेखर राव ने साईचंद के निधन पर शोक व्यक्त किया।

 

Advertisement