मुंबई। देश के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपने नेटफ्लिक्स शो ‘आई एम नॉट डन येट’ को लेकर चर्चा में हैं। इसका एक टीजर हाल ही में जारी हुआ था, जिसे फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। अब शो का ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसे कपिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है। 1 मिनट 48 सेकेंड के इस वीडियो में उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ऑडियंस के बीच नजर आ रही हैं। इस दौरान कपिल शर्मा सिर्फ यही नहीं जब उनसे लव लाइफ को लेकर सवाल पूछते हैं तो गिन्नी उन्हें ऐसा जवाब देती हैं जो कपिल पर भारी पड़ता दिखाई देता है। इस शो के दौरान गिन्नी के बगल में ही कॉमेडियन भारती सिंह भी बैठी होती हैं।
पढ़ें :- दिल्ली के जाट समाज को बीजेपी से 10 सालों से मिला धोखा, केजरीवाल ने ओबीसी सूची में शामिल करने के लिए पीएम मोदी को लिखा पत्र
दर्शकों को खूब हंसाया
कपिल कहते हैं कि ‘आई एम नॉट डन येट मेरी जिंदगी पर बिल्कुल फिट बैठता है।’ वह आगे कहते हैं कि ‘शीशे के सामने खड़े होकर मैं बार-बार दोहरा रहा था। आई एम नॉट डन येट। तभी पीछे से मेरी पत्नी ने तकिया फेंक के मारा। बोलती है डेढ़ साल में दो बच्चे हो गए और क्या प्लान है?’
गिन्नी का मजेदार जवाब
कपिल कहते हैं कि ‘घर बनाने की बात, बहन की शादी की बात ये तो पापा कह गए लेकिन घर किसके साथ बसाना है वह मुझे पता था। वह थी मेरी पत्नी गिन्नी।‘ आगे कपिल गिन्नी की ओर देखते हुए कहते हैं, ‘एक स्कूटर वाले से क्या सोचकर प्यार किया था तुमने?’ जवाब में गिन्नी कहती हैं, ‘मैंने सोचा, पैसे वाले से तो सभी प्यार करते हैं, इस गरीब का भला कर दो।‘ गिन्नी की ये बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं जबकि कपिल के पास इसका कोई जवाब नहीं होता।
पढ़ें :- इंडस्ट्री ने खोया एक और सितारा, फिल्म निर्माता बने प्रीतिश नंदी ने दुनिया को कहा अलविदा
कब होगा स्ट्रीम?
नेटफ्लिक्स के इस शो के दौरान ऑडियंस में गिन्नी, भारती के अलावा कपिल की मां, रोशेल राव, कीथ सिकेरा और सुदेश लाहिरी भी नजर आते हैं। कपिल शर्मा का यह शो 28 जनवरी को स्ट्रीम होगा।