Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Guwahati-Bikaner Express: जलपाईगुड़ी में ट्रेन हादसे का हेल्पलाइन नंबर जारी, रेस्क्यू आपरेशन में तेजी

Guwahati-Bikaner Express: जलपाईगुड़ी में ट्रेन हादसे का हेल्पलाइन नंबर जारी, रेस्क्यू आपरेशन में तेजी

By अनूप कुमार 
Updated Date

Guwahati-Bikaner Express: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में गुरुवार शाम 5 बजे एक ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण बड़ा हादसा हो गया है। बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन (15633 (up)) की 12 बोगियां शाम के करीब पांच बजे बेपटरी हो गई। यह हादसा जलपाईगुड़ी के बीच डोमोहानी के पास मायनागोरी में हुआ।मौके पर बचाव अभियान शुरू हो गया है। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुट गए। पलटे हुए डिब्बों में बड़ी संख्या में यात्री फंसे हुए हैं, जिनमें कई घायल हैं।

पढ़ें :- इंडिया गठबंधन ने झारखंड के लिए जारी किया घोषणापत्र, महिलाओं को 2500 रुपए समेत दी ये 7 गारंटी

हेल्पलाइन नंबर

प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी- 8134054999 , 03612731622 और 03612731623 जारी किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतर गई हैं। इस ट्रेन में 300 से अधिक यात्री सवार थे। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन दिल्ली से घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं। उनके साथ डीजी सेफ्टी भी हैं।

 

पढ़ें :- छठ पूजा के लिए दिल्ली सरकार ने की है विशेष तैयारी, 10 साल बाद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में बनाए जा रहे 1000 छठ घाट : सीएम आतिशी
Advertisement